computer शब्द  लैटिन भाषा के compute नामक शब्द से बना है जिसका अर्थ है गणना करना computer बिजली से चलने वाला एक आधुनिक यन्त्र है जो इनपुट के रूप में डाटा ग्रहण करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट देता है यह कार्य प्रोसेसिंग के द्वारा होता है इसको हिंदी में संगणक या अभिकलित्र भी कहा जाता है|

दूसरे शब्दों में हम कह सकते है की यह एक उन्नत (advanced) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो डाटा को प्रयोग करके उसे दिए गए निर्देशों के आधार पर उपयोगी जानकारी में बदलता है

कंप्यूटर को कृतिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में अधिक होती है 

इसमें डाटा को प्राप्त करने, संगृहीत करने अथवा प्रदर्शित करने की क्षमता होती है 

एक कंप्यूटर मूलतः दो भागो में बटा होता है

हार्डवेयर

सॉफ्टवेर