डाटा (data) - वे सभी अक्षर, चिन्ह और संख्यायें जिनका कोई
अर्थ नहीं होता है और जिनको हम कंप्यूटर में भेजते है डाटा कहलाते
है
यानि यह तथ्यों तथा सूचनाओ का अव्यवस्थित समूह
होता है |
डाटा को दो भागो में विभाजित करते है
संख्यात्मक डाटा (numerical data) - इस डाटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग होता है
जैसे – वेतन, रोल नंबर, प्राप्तांक, अंकगणतीय संख्याएं आदि
अल्फनुमेरिक डाटा (alphanumeric data) - इस तरह के डाटा में अक्षरों, अंको
और चिन्हों का प्रयोग किया जाता है
जैसे - पता (address) आदि
सूचना (information) - जब डाटा को उपयोगी बनाने के लिए इसे व्यस्थित किया जाता है तो प्राप्त डाटा
सूचना कहलाती है
नोट – प्रत्येक सूचना डाटा हो सकती है लेकिन प्रत्येक
डाटा सूचना नहीं

0 Comments